चंडीगढ़ में सिंधी स्वीट्स में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, किसी जान-माल का नुकसान नहीं

चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित सिंधी स्वीट्स में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और सेक्टर-17 थाना पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक आग दुकान के अंदर काफी फैल चुकी थी, जिससे वहां रखा सामान काफी हद तक जल गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि जिस समय आग लगी, उस वक्त दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था। इस कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन फायर ब्रिगड और पुलिस की ओर से आग लगने के असल कारण की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आग आसपास के शोरूमों तक नहीं फैली, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फायर सेफ्टी से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। पूरा एरिया किया सील वहीं आग लगने के बाद थाना-17 पुलिस ने आसपास का पूरा एरिया सील कर दिया, ताकि कोई आग के नजदीक न जा सके और किसी तरह का नुकसान न हो। सिर्फ फायर ब्रिगेड और पुलिस को ही अंदर जाने की इजाजत थी। यहां तक कि सिंधी स्वीट्स के कर्मचारियों को भी दुकान से बाहर ही रखा गया। कुछ देर बाद जब आग पर काबू पा लिया गया, तो पूरे एरिया को खोल दिया गया।

   

सम्बंधित खबर