चंडीगढ़ में महिलाओं में चले लात-घूसे:घर के बाहर शोर-शराबे का आरोप, पुलिस भी नहीं छुड़ा पाई झगड़ा

चंडीगढ़ के धनास में पड़ोस में रहने वाली महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई। इसके बाद लात-घूसे और डंडे चलने शुरू हो गए। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन मौके पर पहुंची महिला पुलिस भी झगड़ा नहीं छुड़ा पाई। पुलिस के सामने ही महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचकर लात-घूसे मार रही थीं और उनके हाथों में डंडे थे। यह पूरी घटना वहां खड़े लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली। वहीं सारंगपुर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित बेबी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2), 126(2), 351(2), 351(3) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। डर और परेशानी में रहती पीड़िता पुलिस को दी शिकायत में बेबी ने बताया कि उसके साथ पिछले कुछ समय से लगातार झगड़ा और मारपीट होती रहती है। उसने कहा कि पूजा उससे हमेशा लड़ती-झगड़ती है और उसके साथ मारपीट भी करती है। बेबी के अनुसार, पूजा के साथ कंचन भी शामिल रहती है और दोनों मिलकर उसे गालियां देती हैं, डराती-धमकाती हैं और घर के बाहर हंगामा करती हैं। बेबी ने बताया कि पूजा और कंचन ने फिर से उसके साथ झगड़ा किया और उसे धमकाया। बेबी ने यह भी बताया कि बबीता, गुड़िया, दुर्गा और सविता भी अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करती हैं और मिलकर उसे परेशान करती हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि ये महिलाएं आए दिन उसके घर के बाहर शोर-शराबा करती हैं, उसे डराती हैं और झगड़ा खड़ा कर देती हैं, जिससे वह लगातार डर और परेशानी में रहती है।

   

सम्बंधित खबर