मुख्यमंत्री का चन्नी को जवाब:जिला परिषद बलाक समिति चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मान ने चरणजीत चन्नी के लिए पढ़े मुहावरे और कहा वह हार मान चुके हैं
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
भगवंत मान ने मुहावरा पढ़ते हुए कहा कि हाथ न पहुंचे थू कौड़ी, नच्चेआ आप तों न जाए फिट्टे मुंह गाेडियां तों, डिग्गी खोते तो गुस्सा घुमियार तों कहावत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर सही बैठती है। 111 दिन वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बयान दिया है कि 100-100 बैलेट पेपर छपवा रखे हैं। इससे साफ है कि हार मान ली है और बहाने बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2833 जोन में बलाक समिति के चुनाव हो रहे हैं, 340 आप के 3 कांग्रेस और 8 आजाद चुनाव जीते हैं, इन सीटों पर कागज गलत भरे गए हैं या फिर वहां किसी ने कागज ही दाखिल नहीं किए हैं। यहां पर कांग्रेस और आजाद जीते हैं वहां पर धक्का क्यों नहीं हुआ।



