उत्तर प्रदेश, बिहार में भाजपा के सांगठनिक बदलाव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में उत्तर प्रदेश एवं बिहार की इकाइयों में सांगठनिक बदलाव एवं नई नियुक्तियों को लेकर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में इस बैठक में शामिल हुए। करीब पौने घंटे की इस बैठक के बाद गृहमंत्री के कक्ष में अमित शाह, नड्डा एवं बीएल संतोष ने लंबी विचार मंत्रणा की। इस दौरान ने संसद भवन के गलियारों में उत्तर प्रदेश भाजपा के कई नेता गृहमंत्री एवं अन्य नेताओं से मिलने का प्रयास करते दिखाई दिये।

उल्लेखनीय है कि संतोष सोमवार एवं मंगलवार को लखनऊ की यात्रा करके लौटे हैं जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार, सह सरकार्यवाह अतुल लिमये, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ अलग-अलग बैठकों में उत्तर प्रदेश के नये प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य सांगठनिक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया था।

बैठक के बाद संतोष भी पटना के लिए रवाना हो गये जहां हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत एवं पुन: सरकार बनने के बाद नये प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य सांगठनिक बदलाव होने हैं। भाजपा के प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े भी दोपहर में पटना पहुंच चुके हैं।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार में नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भाजपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी फैसला होना है। इस पृष्ठभूमि में भी इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 14 दिसंबर के पहले सांगठनिक नियुक्तियों की घोषणा होने की संभावना है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया

   

सम्बंधित खबर