असम दिवस पर ‘बर असम’ का निर्माण हमारा लक्ष्य: हिमंत

गुवाहाटी, 02 दिसंबर (हि.स.)। असम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को ‘बर असम’ यानी एक समावेशी ‘बर असम’ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की सभी जातीय-भाषाई समुदायों को साथ लेकर एक गौरवशाली, मजबूत और एकजुट असम का निर्माण उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री सरमा ने चाओलुंग सुकाफा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1228 ईस्वी में असम आगमन के बाद सुकाफा ने अहोम राज्य की नींव रखी, जिसकी विरासत आज भी असम की सभ्यता और पहचान में गहराई से बसती है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि असम दिवस हमें सुकाफा के दृष्टिकोण की याद दिलाता है और ‘बर असम’ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी असम दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद् दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन सरकार’ अहोम काल और असम की गौरवशाली परंपरा को विश्व मंच पर स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

अमित शाह ने अपने संदेश में असमवासियों को असम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन अहोम युग की महिमा का स्मरण कराता है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से राज्य में शांति और विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है और असम शिक्षा व नवाचार का उभरता केंद्र बन रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दिवस सांस्कृतिक एकता को मजबूत करेगा और हमारी विरासत से जुड़ाव को और गहरा करेगा।

इस बीच मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी घोषणा की कि सु-का-फा विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि विविध विषयों के विस्तार के साथ यह कदम ‘बर असम’ के उस सपने को साकार करने की दिशा में उठाया गया है, जिसकी कल्पना स्वर्गदेव सु-का-फा ने की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर