रैन बसेरा में लगी आग, दाे लाेगाें की जलकर हुई माैत

नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 18 साल के अर्जुन और 42 साल के विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद तलाशी के दौरान दोनों का शव पूरी तरह से झुलसी अवस्था में मिली। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 3.28 बजे पुलिस को वसंत विहार कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग रैन बसेरा में पूरी तरह से फैल चुकी थी और आग की लपटें निकल रही थी। दमकल कर्मियों को पता चला कि आग में कुछ लोग फंसे हुए हैं।

दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। कुलिंग करने के बाद दमकल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दमकल कर्मियों को वहां से दो लोग बुरी तरह से झुलसी अवस्था में निकाला। दोनों को पास के अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जांच पड़ताल में मृतकों की शिनाख्त अर्जुन और विकास के रूप में हुई। शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी जलाने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर