विधानसभा में गूंजा 272 प्लट घोटाले और सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा
- Admin Admin
- Mar 03, 2025

उदयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने विधानसभा में नगर निगम के 272 प्लाट घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस घोटाले में लिप्त अधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।
विधायक जैन ने विधानसभा में आयड़, किशनपोल और झामरकोटड़ा चौकियों को थाने में क्रमोन्नत करने तथा मुखर्जी चौक पर स्थायी पुलिस चौकी बनाने की मांग रखी। उन्होंने कन्हैयालाल और देवराज मोची हत्याकांड का जिक्र करते हुए किशनपोल क्षेत्र को संवेदनशील बताया और वहां थाना आवश्यक बताया। आयड़ और झामरकोटड़ा में भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, क्योंकि झामरकोटड़ा में बड़ी संख्या में माइंस और शिक्षण संस्थान हैं।
मुखर्जी चौक पर बढ़ती भीड़ और ऑटो की अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए विधायक जैन ने कहा कि यहां स्थायी पुलिस चौकी आवश्यक है, ताकि महिलाओं और आमजन को राहत मिले। उन्होंने पुलिस को सीएसआर फंड से संसाधन उपलब्ध कराने की भी सिफारिश की।
इसके अलावा, विधायक जैन ने उदयपुर के केंद्रीय कारागार को बलीचा हाईवे पर स्थानांतरित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान जेल बहुमूल्य भूमि पर स्थित है और इसे शिफ्ट कर न्यायालय परिसर के पास बनाया जाए, जिससे बंदियों को लाने-ले जाने में सुविधा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता