खड़गपुर आईआईटी में गांधी और शास्त्री को याद कर दी श्रद्धांजलि

iit-kharagpuriit-kharagpur-tributes-gandhi-shastri

खड़गपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी खड़गपुर में गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन न केवल उनके जीवन और आदर्शों को याद करने का अवसर बना, बल्कि युवाओं और सभी उपस्थितों को प्रेरित करने वाला सशक्त संदेश भी दिया।

मुख्य भवन (फोयर), महात्मा गांधी स्टेडियम और लाल बहादुर शास्त्री हॉल ऑफ रेसिडेंस (ऐल बी एस) में पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डीन प्रशासन प्रो. के. एल. पाणिग्रही के नेतृत्व में अन्य डीन, संकाय सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

उपस्थित सभी ने गांधी और शास्त्री के साहस, ईमानदारी और समाज सेवा के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कहा गया कि आज की युवा पीढ़ी उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर समाज में न्याय, समानता और समावेशिता की मिसाल कायम कर सकती है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि महापुरुषों के आदर्शों को सिर्फ याद नहीं रखा जाएगा, बल्कि अपने जीवन में उतारकर देश और समाज के लिए वास्तविक बदलाव लाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर