पांच सदस्यीय टीम करेगी ब्लैक स्पॉट की जांच

फर्रुखाबाद3 नवम्बर( हि. स.) । यातायात विभाग, फर्रूखाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार माह सितम्बर 2025 तक जनपद फर्रूखाबाद में चिन्हित 11 ब्लैक स्पॉटों पर वर्ष 2025 में 29 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 25 व्यक्ति घायल हुए हैं।

जनपद में चिन्हित 11 ब्लैक स्पॉट चाचूपुर मोड़, जमापुर मोड़, निबिया चौराहा, जैतपुर, सकवई, रोहिला चौराहा, बृहमहत्त स्मारक, मसेनी चौराहा, महरूपुर सहजू मोड़, जसमई तिराहा व दमदमा मोड़ हैं।

जिले में चिन्हित 11 ब्लैक स्पॉटों पर कराये गये सुधारात्मक कार्याें की जांच हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), क्षेत्राधिकारी (यातायात), , साइट इन्जीनियर, एनएचए आई, अधिशासी अभियन्ता (प्रान्तीय एवं निर्माण खण्ड) लोकनिर्माण विभाग की समिति बनाई गई है। समिति समस्त 11 ब्लैक स्पॉटों पर कराये गये अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन सुधारात्मक कार्याें की जांच कर 4 दिन के अन्दर अपनी आख्या प्रस्तुत करने के साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए कराये जाने वाले सुधारात्मक कार्यो के सम्बन्ध में भी आख्या प्रस्तुत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर