मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा , कहा — व्यक्तिगत जवाबदेही के लिए तैयार रहें अधिकारी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
बागपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। मेरठ मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने साेमवार काे बागपत में नगरीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परियोजना में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए और लापरवाही पर व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी।
मेरठ के मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कई निर्देश दिए हैं मंडलायुक्त ने कहा है कि एनसीआर के बिल्कुल निकट होने के कारण बागपत जिले में स्वच्छता और सार्वजनिक सेवाओं के मानकों को उच्चतम स्तर पर बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए है कि आबादी क्षेत्र में प्रत्येक 500 मीटर के दायरे में सार्वजनिक शौचालय होना चाहिये।
उन्होंने पुरा महादेव मंदिर परिसर में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कहा है। बताया कि मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण जल्द किया जाएगा। स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए है। सड़क सफाई, नालों की डी-सिल्टिंग और सामुदायिक स्थानों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा है। साथ ही एनजीओ, नागरिक संगठनों, स्कूल-कॉलेजों और सामाजिक समूहों को स्वच्छता अभियान में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने बैठक के दौरान ततेरी नगर पंचायत में निर्माण अधीन मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एमआरएफ का विस्तृत विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए कार्य को जल्द करने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने फील्ड निरीक्षक को सप्ताह में काम से कम दो दिन वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए फील्ड में जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विनीत कुमार उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, ज्योति शर्मा सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



