अमृतसर में एक नशा तस्कर हेरोइन सहित गिरफ्तार:दूसरा फरार, पुलिस को देखकर घबराया, भागते समय बाइक से नीचे गिरा
- Admin Admin
- Jul 04, 2025
अमृतसर में आज पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'वार ऑन ड्रग्स' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। घरिंडा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1 किलो 262 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पहले मामले में पुलिस गश्त के दौरान सुआ चक मुकंद पुल के पास एक बाइक सवार युवक को रोका गया। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया और भागने की कोशिश में गिर गया। मौके से भागते समय उसके पास से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जय विजय, निवासी बासरके भैणी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक हीरो होंडा बाइक भी जब्त की है। दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि भैणी राजपूता गांव की ड्रेन के पास एक संदिग्ध पैकेट पड़ा है। जांच में मोम के लिफाफे से 562 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पहले मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस बरामद हेरोइन के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।



