पाकिस्तान के पंजाब में किए रॉकेट हमले की 13 तस्वीरें:अंधेरे में हुआ हमला, पुलिस और सेना पहुंची, लोगों से भरवाए मिट्टी के बोरे
- Admin Admin
- May 08, 2025
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात पंजाब के अमृतसर में रॉकेट से हमले का प्रयास किया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन रॉकेटों को हवा में ही नाकाम कर दिया। इस हमले के बाद पूरे एरिया में अलर्ट चल रहा है। उक्त रॉकेट के हिस्से इंटरनेशनल बॉर्डर से लगभग 30 किलोमीटर अंदर अमृतसर के चार गांवों, दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी में गिरे हैं। इसके साथ ही होशियारपुर के गांव दसूहा में भी एक रॉकेट क्षतिग्रस्त हालत में गिरा है। क्राइम सीन को पहले पुलिस ने सुरक्षित किया और फिर सेना ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। 13 तस्वीरों में देखिए रॉकेट मिलने, सेना के पहुंचने और फिर इन्हें डिफ्यूज करने की तैयारी करने की पूरी कहानी। *************** ये खबरें भी पढ़ें.... पंजाब-चंडीगढ़ में 8 जगह पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की:अमृतसर में रॉकेट गिरे मिले, डिफ्यूज कर रही आर्मी; पुलिस की छुट्टियां कैंसिल



