बठिंडा में बेटी ने बुजुर्ग मां को पीटा:कानों के कुंडल छीने, कैश भी लूटा; इलाज के बहाने ससुराल बुलाया था

बठिंडा में बेटी ने अपनी बुजुर्ग मां को पीट दिया। पीड़िता सुरजीत कौर को बेटी इलाज के बहाने अपने ससुराल चक रुलदू सिंह वाला ले गई। वहां पहुंचते ही बेटी ने मां की पिटाई की। उसने मां के कानों के कुंडल उतार लिए और उनके पास मौजूद 30 हजार रुपए भी छीन लिए। घटना संगत कलां की है। इसके बाद बेटी ने मां को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने अपने पोते कुलविंदर सिंह को फोन कर मदद मांगी। कुलविंदर तुरंत मौके पर पहुंचा और दादी को अस्पताल ले गया। फिलहाल सुरजीत कौर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता और उनके पोते ने संगत थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पथराला चौकी के पुलिस अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।

   

सम्बंधित खबर