फरीदकोट में आइस ड्रग्स संग दो गिरफ्तार:बुलेट से सप्लाई करने जा रहे थे, पुलिस को देख घबराए
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

पंजाब में फरीदकोट में पुलिस ने बुलेट बाइक सवार 2 युवकों को आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान मोगा निवासी अनिल कुमार और सागर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बीड़ सिखांवाला गांव में की है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह की निगरानी में सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान कोटकपूरा केबीड़ सिखांवाला गांव नजदीक बाबा काला महिर के धार्मिक स्थल के पास बुलेट बाइक पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर रोका। युवकों के पास नशा होने की आशंका के चलते डीएसपी जतिंदर सिंह को मौके पर बुलाया गया। जब डीएसपी की अगुआई में उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 212 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद हुईं। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनका बुलेट बाइक को जब्त करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया। रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ करेगी पुलिस- डीएसपी डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा। उनसे बरामद ड्रग्स के संबंध में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी अनिल कुमार पर पहले भी पांच केस दर्ज हैं।