अबोहर में नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड:पुलिस ने बिना नंबर के वाहन पकड़े, कई संदिग्ध लिए हिरासत में
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

फाजिल्का के अबोहर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। एसएसपी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से करीब 100 पुलिसकर्मियों ने शहर के पंजपीर नगर, संत नगर, सीडफार्म और इंद्रा नगरी में छापेमारी की। इन इलाकों को नशा तस्करी के लिए चर्चित माना जाता है। पुलिस ने नामजद नशा तस्करों के घरों पर दबिश दी। छापेमारी में कई बिना नंबर की बाइक और बिना दस्तावेज वाले वाहन जब्त किए गए। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोपहर 12 बजे तक चला अभियान दोपहर 12 बजे तक यह अभियान जारी रहा। एसएसपी ने कहा कि नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया जाएगा। पुलिस नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दौरान एसएसपी के साथ एसपीडी मुख्तयार सिंह, एसपीडी बलकार सिंह, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।