फाजिल्का में मनाया गया 58वां राइजिंग-डे:बीएसएफ के जवानों के परिजन हुए शामिल, डीआईजी बोले- ड्रोन हमलों को नाकाम किया
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
फाजिल्का के हनुमानगढ़ रोड पर बीएसएफ के हेडक्वार्टर में बीएसएफ की 55वीं बटालियन द्वारा 58वां राइजिंग-डे मनाया गया l इस अवसर पर बीएसएफ जवानों और अधिकारियों के परिवारिक सदस्य भी समारोह में शामिल हुए l जिन्होंने इस दिन की खुशियों को एक दूसरे से सांझा किया l इस मौके पर पहुंचे बीएसएफ के डीआईजी ने कहा कि बीएसएफ की 55 बटालियन का इतिहास गौरवशाली रहा है l यही वजह है कि फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया है l बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने बताया कि आज बीएसएफ की 55वीं बटालियन का 58वां राइजिंग डे मनाया जा रहा है l 55वीं बटालियन का इतिहास गौरवशाली रहा है l दो बार यह बटालियन जनरल चौधरी ट्राफी जीत चुकी है l करीब पिछले साढ़े तीन वर्षों से बटालियन बहुत अच्छा काम कर रही है l उन्होंने कहा कि सरहदी इलाके में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है l बीएसएफ ने पाक के मंसूबे नाकाम किए : डीआईजी उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई कई नशे बड़ी कन्साइनमेंट को बीएसएफ ने पकड़ा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान ही नहीं बल्कि महिला जवान भी बेखौफ डटे रहे l यही वजह है कि पाकिस्तान से भारत पर अटैक करने के लिए दागी गई मिसाइल व ड्रोन को भारतीय फौज ने नाकाम कर दिया और कोई नुकसान नहीं होने दिया l उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल दिन रात भारत की सरहदों पर तैनात है, ताकि देश के लोग चैन की नींद सो सके l उन्होंने कहा कि आज राइजिंग डे पर बीएसएफ के सभी जवान व अधिकारी एकत्र हुए हैं l जिनके परिवार इसमें शामिल हुए हैं जिन्होंने आज इस दिन को मनाया हैl एक दूसरे से खुशियों को साझा किया है।



