फाजिल्का में 200 मनरेगा कर्मियों पर केस दर्ज:बिना अनुमति हाईवे जाम कर प्रदर्शन, फ्लाईओवर पर दिया था धरना

फाजिल्का जिले की सिटी थाना पुलिस ने फाजिल्का फिरोजपुर फ्लाईओवर जाम करने के आरोप में मजदूरों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है l बता दे मनरेगा का काम न मिलने के आरोप लगाते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा हाईवे जाम करते हुए फ्लाईओवर पर धरना दिया गया था l जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है l लोगों को उठानी पड़ी परेशानी जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी गश्त ओर चेकिंग पर थी l जब गश्त करती हुई पुलिस पार्टी फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो देखा कि नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर धरना लगाया गया था और नारेबाजी की जा रही थी l पुलिस का कहना है कि बिना मंजूरी के मजदूरों ने धरना लगाकर आवागमन में विघन डाला है और हाईवे जाम करके रखा है l जिस वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों पर सामना करना पड़ा है l प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश उनका कहना है कि इस दौरान एएसआई द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को धरना उठाने और समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उक्त लोगों ने धरना हटाने से मना कर दिया l इस दौरान प्रशासन की मंजूरी के बिना गैर कानूनी तरीके से धरना लगाने के आरोप में हंसराज गोल्डन, सुरेंद्र ढ़ंडियां, शुभेग सिंह, गुरदयाल सिंह, कुलवंत सिंह, भजन लाल संहित 150/200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है l

   

सम्बंधित खबर