फाजिल्का के विधायक सीएम मान से मिले:नहरों और नालों के प्रोजेक्ट्स की मांग रखी, सीएम बोले- सर्वे करवाएंगे
- Admin Admin
- May 06, 2025
फाजिल्का के दो विधायकों ने सीएम भगवंत मान से मुलाकात की l इस दौरान जहां उन्होंने फाजिल्का जिले में 79 करोड़ की लागत से बनाई गई नई नहरों और नालों के निर्माण लिए धन्यवाद किया l वहीं किसानों की समस्या को पहल के आधार पर समाधान करने के लिए बकाया रहती नहरों और नालों के निर्माण की मांग की l फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सवना ने बताया कि जिले में 42 करोड़ की लागत से बनाई गई कंक्रीट वाली नई नहरों और 37 करोड़ की लागत से बनाए गए नए नालों के निर्माण के लिए उन्होंने जलालाबाद से विधायक गोल्डी कंबोज सहित सीएम से मुलाकात कर उनका विशेष धन्यवाद किया है l उन्होंने बताया कि इन करोड़ों रुपयों से फाजिल्का की कबूलशाह माइनर से निकलने वाली छोटी नहरों का निर्माण हुआ है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा है l साथ ही उन्होंने बताया कि आजमवाला माइनर नई बनाई गई है और इसके साथ ही जलालाबाद इलाके में कई नहरों का निर्माण हुआ है l विधायक नरेंद्र पाल सवना ने कहा कि अभी भी कई नहरों और नालों का निर्माण होना बाकी है, जिसके लिए भी उन्होंने सीएम मान से विकास प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की मांग की है l इस पर सीएम ने सर्वे करवा कर रहती समस्या को दूर करने का भरोसा दिया है l



