फाजिल्का में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई:युवक को धारदार हथियार समेत पकड़ा, छुड़ाकर ले गए, झगड़े की शिकायत पर गई थी टीम
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

फाजिल्का में गांव झंगड़ भैणी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। पुलिस को 112 पर लड़ाई-झगड़े की शिकायत मिली थी। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथापाई कर युवक को छुड़ा लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक युवक को धारदार हथियार के साथ पकड़ा। जब पुलिस उसे गाड़ी में बिठा रही थी, तभी उसके परिवार के लोग और कुछ अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की और युवक को छुड़ा ले गए। युवक के पास तेजधार हथियार मिला सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि पुलिस अधिकारी हरनेक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे। युवक के पास तेजधार हथियार कापा था। पुलिस ने आगे की लड़ाई-झगड़े को रोकने के लिए उसे हिरासत में लेना चाहा। लेकिन उक्त लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और उसे छुड़ा ले गए l इस घटना में पुलिस ने गुरनाम सिंह, लक्ष्मण सिंह, सतनाम सिंह समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।