जलालाबाद में ड्रेन के पास युवक का शव मिला:लोग बोले- नशे के ओवरडोज से हुई मौत, इंजेक्शन लगाने का निशान दिखा

फाजिल्का के जलालाबाद में ड्रेन के पास एक युवक का शव पड़ा मिला l स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की ओवरडोज के चलते युवक की मौत हुई है l इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची है l पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी गई है l घटना पालीवाला गांव की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक मूलियां वाली गांव का रहने वाला है l फिलहाल जांच जारी है l स्थानीय निवासी अजीत सिंह ने बताया कि उनका खेत गांव में पड़ती ड्रेन के पास में ही है l उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यक्ति ड्रेन के पानी में नहाने के लिए आया तो उसने देखा कि वहां एक युवक का शव पड़ा है l इसके बाद गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए l देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी l उन्होंने बताया कि मृतक द्वारा अपने गुप्त अंग पर नशे का इंजेक्शन लगाया गया l जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई l काठगढ़ गांव के लोगों ने कमेटी बनाकर नशे पर काफी हद तक काबू पाया है l लेकिन आसपास के गांवों में नहीं की बिक्री जारी है l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची l थाना वैरोका के एसएचओ परमजीत सिंह दरोगा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह पालीवाल गांव के नजदीक चंद्रभान ड्रेन पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है l मामले में मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए संपर्क किया जा रहा है l मामले में जांच शुरू कर दी गई है l

   

सम्बंधित खबर