जालंधर में बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में लड़की की मौत:मौके पर दम तोड़ा; पुलिस बोली- युवती चला रही थी मोटरसाइकिल

पंजाब के जालंधर जिले में रामामंडी के होशियारपुर रोड पर गांव जोहलां के पास बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान जालंधर के गांव नंगल फतेह खां की रहने वाली अमनदीप कौर पुत्री कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचा दिया है। हादसे में गलती किसी है, इस पर थाना रामामंडी की पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद मामले में पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। एएसआई बोले- लड़की चला रही थी बाइक, जांच जारी हादसे की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे एएसआई विपिन रंधावा ने कहा- बाइक सवार लड़की और स्कॉर्पियो गाड़ी (PB 07 BY 0333) के बीच टक्कर हो गई। ये हादसा देर रात हुआ था। एएसआई रंधावा ने आगे कहा- हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार लड़की ने दम तोड़ दिया था। हालांकि फिलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उक्त हादसे में गलती किसकी है, घटना की जानकारी लड़की के परिवार वालों को दे दी गई थी। देर रात बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।

   

सम्बंधित खबर