जालंधर SSP ऑफिस के बाहर निहंगों का प्रदर्शन:गरीब परिवार की मदद के लिए पहुंचे थे, SHO ने समझाकर कराया शांत
- Admin Admin
- May 02, 2025
जालंधर में आज शुक्रवार दोपहर को निहंग समूहों ने एसएसपी जालंधर ग्रामीण पुलिस के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समूहों को समझाकर धरना खत्म करने का आग्रह किया। मिली जानकारी के अनुसार आज एक निहंग समूह एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क से मिलने पहुंचा था। निहंगों ने आरोप लगाया कि जब वे एसएसपी से मिलने जा रहे थे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया, जब धरना शुरू हुआ तो उन्हें अंदर जाने दिया गया। निहंग बोले- गरीब परिवार की मदद के लिए पहुंचे थे एसएसपी ऑफिस निहंग सिंह ने कहा- हमारे जत्थेदार बाबा हरि सिंह के साथ एसएसपी से मिलने के लिए आए थे। क्योंकि उनके एरिया के सरपंच के खिलाफ उन्होंने शिकायत देनी थी। पहले भी उक्त सरपंच के खिलाफ कई एफआईआर हैं। हमारे जत्थेदार एक गरीब परिवार की मदद के लिए आए थे। हमारी आवाज को दबाने के लिए एक नई एफआईआर दर्ज कर ली गई। क्योंकि उक्त सरपंच की काफी पकड़ पहुंच है। जब ऐसा हुआ बाबा हरि सिंह श्री आनंदपुर साहिब में थे। इसलिए आज वह एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क से मिलने के लिए पहुंचे थे। मगर उससे पहले ही उन्हें रोक दिया गया और एसएसपी से नहीं मिलने दिया गया। जिसके बाद मौके पर क्षेत्र के एसएचओ रविंदर कुमार पहुंचे और उन्होंने निहंग जत्थेबंदियों के साथ बातचीत की और मामला शांत करवाया।



