जालंधर| इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन में नौंवी क्लास के हेल्थ एंड वैलनेस क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया। आधुनिकता की होड़ में तथा डिजिटल दुनिया के प्रभाव से बच्चे लगातार सोशल मीडिया पर संपर्क में रहते हैं। यहां मिलने वाली कुछ जानकारी शिक्षाप्रद हो सकती है, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा भ्रामक, गुमराह करने वाला या भावनात्मक रूप से कमजोर करने वाला हो सकता है। इसी के प्रति जागरूकता लाने के लिए, चार व्यक्तियों की एक टीम के साथ जो दिल्ली से कश्मीर तक अपना सफर मोटरसाइकिल पर तय कर रही है के साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया गया इसमें सहर हाशमी, देव देसाई, समन्यु शुक्ला और नाज़नीन शेख शामिल हुई। सहर हाशमी तथा देव देसाई ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया कि माता-पिता से बढ़कर कोई मित्र नहीं हो सकता । इस अवसर पर डायरेक्टर सीएसआर डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने सहर हाशमी तथा उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।



