कपूरथला में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:4000 लीटर लाहन बरामद, नदी किनारे ड्रम में छिपाई थी, मौके पर किया नष्ट
- Admin Admin
- Jul 04, 2025
कपूरथला में आज आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध एक सफल कार्रवाई की। यह अभियान जालंधर जोन के उप कमिश्नर सुरिंदर कुमार गर्ग और कपूरथला रेंज के सहायक कमिश्नर नवजीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत संचालित किया गया। 4 जुलाई को आबकारी अधिकारी सुखजीत सिंह चहल के नेतृत्व में एक टीम ने तलवंडी चौधरियां थाना क्षेत्र में छापेमारी की। टीम में आबकारी निरीक्षक जतिंदरपाल सिंह, सिमरनप्रीत सिंह और गोपाल गोरा शामिल थे। खिजरपुर गांव के निकट मंड क्षेत्र में की गई छापेमारी की। टीम को मंडी क्षेत्र के नजदीक ब्यास दरिया में 4000 लीटर लाहन के ड्रम छुपाए हुए थे, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस तरह की कार्रवाइयों से अवैध शराब निर्माताओं में सख्त संदेश जाएगा और क्षेत्र में अवैध शराब की समस्या पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।



