कपूरथला में 12वीं की छात्रा लापता:युवक पर शादी का झांसा देकर ले जाने का आरोप, मां बोली-स्कूल जाते समय परेशान करता था
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

कपूरथला की ग्रेटर कैलाश कॉलोनी से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने फाजिलपुर गांव के युवक गुरप्रीत सिंह पर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में एक वकील के घर में किराए पर रहती हैं। उनकी नाबालिग बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा है। आरोपी गुरप्रीत सिंह स्कूल जाते समय उनकी बेटी को परेशान करता था। छात्रा 29 मई की शाम से घर से लापता है। जांच अधिकारी एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी और लापता छात्रा की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।