कपूरथला में टायर की दुकान में चोरी:कार में आए चोर, टायर-ट्यूब सामान भरकर ले गए, पड़ोसी ने देखा, सुबह पहुंचने पर पता चला
- Admin Admin
- Jun 08, 2025

कपूरथला में टायर्स की दुकान में चोरी हुई है। चोर टायर और ट्यूब लेकर फरार हो गए। घटना सर्कुलर रोड स्थित अशोक टायर्स की है। दुकान के मालिक अशोक कुमार और उनके बेटे राहुल ने बताया कि वे रोजाना की तरह रात को दुकान बंद करके गए थे। सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली। दुकान में जाकर देखा तो पिछले दिन खरीदे गए बाइक, एक्टिवा और साइकिल के सभी टायर और ट्यूब गायब थे। दुकान के पास रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों को सामान कार में भरते देखा। उसने सोचा कि वे दुकान से सामान ले जा रहे हैं। चोर सामान लादकर जालंधर की तरफ चले गए। थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।