लुधियाना| गुरुद्वारा दृष्ट दमन साहिब किदवई नगर में श्री हेम कूंट साहिब सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड की तरफ से गुरु अर्जून देव जी के प्रकाश पूर्व के उपलक्ष्य में विशेष गुरमत समागम करवाए गए। इस समागम में रहरास साहिब के पाठ के उपरांत हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब की तरफ से कीर्तन किया। भाई अछर सिंह जी लुधियाना वाले विशेष तौर पर उपस्थित हुए जिन्होंने गुरु की वाणी का आनंदमई कीर्तन भीनी रैनरिए चमकन तारे चमकन तारे शबद गायन कर संगत को जोड़ा। प्रधान जितेंद्र सिंह गोल्डी ने बताया कि यह समागम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्त्री सत्संग सभा व बत्रा परिवार के सहयोग से हफ्ते के हर बुधवार को करवाया जाता है।



