मानसा में आंगनवाड़ी महिला कर्मी का छीना पर्स:लोगों ने पीछा कर पकड़ा, बोला-नशे के लिए पैसे नहीं थे, पुलिस को सौंपा आरोपी

मानसा में एक नशेड़ी युवक ने नशे की पूर्ति के लिए पैसों की जरूरत के चलते एक आंगनवाड़ी कर्मचारी से पर्स छीन लिया। घटना गुरुवार सुबह के समय हुई जब महिला अपने काम के लिए गली से गुजर रही थी। लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने मोटरसाइकिल पर युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद युवक ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से नशे का आदी है। उसने बताया कि नशा खरीदने के लिए पैसे न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। पर्स में कैश और दो मोबाइल थे पीड़ित महिला हरबंस कौर ने बताया कि उनके पर्स में 5 हजार रुपए और दो मोबाइल थे। स्थानीय निवासी कृष्ण चौहान के अनुसार, मानसा शहर में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। रोजाना मोटरसाइकिल चोरी और महिलाओं की सोने की बालियां छीनने जैसी घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और महिला का पर्स वापस लौटा दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की लत के कारण कई युवक इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

   

सम्बंधित खबर