मानसा में पूर्व सैनिक की मौत:गाड़ी ने मारी टक्कर, साइकिल से डेरे की सेवा में जा रहे थे
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

पंजाब के मानसा में आज एक गाड़ी ने पूर्व सैनिक को टक्कर मारी दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय जगजीत सिंह के तौर पर हुई है। हादसा मानसा-सिरसा रोड पर हुआ। वह साइकिल से डेरे में सेवा करने जा रहे थे। मृतक के बेटे चरणजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता रोजाना की तरह सुबह 8 बजे के करीब साइकिल से डेरे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को मानसा के सिविल अस्पताल ले गए। परिवार ने पुलिस से गाड़ी ड्राइवर की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है। मानसा पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।