तरनतारन में पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या:बाइक सवार ने दुकान में घुसकर की फायरिंग, परिजन बोले-कई महीनों से धमकी दे रहे थे
- Admin Admin
- May 03, 2025
पंजाब में तरनतारन के कस्बा पट्टी के गांव दुबली में शनिवार सुबह एक पूर्व सैनिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जसवंत सिंह खाद और दवाइयों की दुकान का मालिक था। वह कोट बुड्ढा में आढ़त का काम भी करता था। घटना सुबह के समय की है, जब जसवंत सिंह अपनी दुकान पर हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश दुकान में घुसा और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमला दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कई महीनों से दे रहे फोन पर धमकी परिजनों के अनुसार, जसवंत सिंह को पिछले कई महीनों से फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आ रहे थे। इससे पहले भी उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिरासत में लिए तीन संदिग्ध घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी इन्वेस्टिगेशन जीएस नागरा और थाना सदर पट्टी के प्रभारी गुरुचरण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी गुरुचरण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



