कोल्हापुर में एक और जीबीएस पीड़ित की मौत

मुंबई, 14 फरवरी (हि.स.)। कोल्हापुर जिले के चंदवड़ में शुक्रवार को गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) पीड़ित एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में जीबीएस में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर ने जीबीएस मरीजों के लिए आवश्यक उपाय योजना करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार चंदवड़ की रहने वाली जीबीएस पीड़ित 60 वर्षीय महिला को चार दिन पहले कोल्हापुर के छत्रपति प्रमिलाराजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज सुबह महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी अस्पताल के प्रमुख डॉ. शिशिर मिरगुंडे ने मीडिया को दी। मिरगुंडे ने बताया कि अस्पताल में जीबीएस को लेकर आवश्यक उपाय योजना की गई है, इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक जीबीएस के 203 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 109 लोगों पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है। सूबे के विभिन्न अस्पतालों में से 54 मरीज आईसीयू में इलाज करा रहे हैं, जबकि 20 वेंटिलेटर पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर