कैथल: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम व बाल उपवन का औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

कैथल, 4 जून (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मैहला ने बुधवार को कमेटी चौक स्थित वृद्धाश्रम और बाल उपवन सनातन धर्म मंदिर का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां पर उनके खाने पीने और साफ सफाई के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहां मौजूद वृद्धजनों और बच्चों से उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव कंवल कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा