साइबर फ्रॉड : एपीके लिंक पर क्लिक करते ही 35 हजार पार, पुलिस ने रिफंड करवाए

जोधपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल ने एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी पर कार्रवाई करते हुए यह राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।

ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि बरसालु कलां ओसियां निवासी छोटूराम को फ्रॉडस्टर ने एपीके लिंक भेजा था जिसे क्लिक करने पर फ्रॉडस्टर ने 35 हजार रुपये निकाल लिए। इस पर परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर साइबर सैल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक/वॉलेट से संपर्क कर 35 हजार रुपये की राशि होल्ड करवा दी। साथ ही परिवादी के बैंक खाते में वापस रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर