लंबरदार जनकल्याण महासंघ ने मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

शिमला, 17 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश लंबरदार जनकल्याण महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में वाइस चेयरमेन लंबरदार विशाल चम्बयाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर लंबरदारों का मानदेय बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात् लंबरदार जनकल्याण महासंघ की प्रदेश जरनल हाउस की बैठक विशाल चम्बयाल की अध्यक्षता में हुई तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों और मुद्दों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने महासंघ को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला