किरतपुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिलाओं और बच्चों समेत कई घायल

दरभंगा, 3 नवंबर (हि.स.)। अलीनगर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए। इस मारपीट की घटना में महिलाओं और बच्चों को भी चोटें आई हैं।

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाना में आवेदन दिया है। पहला आवेदन अरुण कुमार यादव पिता राजेंद्र यादव की ओर से दिया गया, जिसमें कुल 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने टेंगारी, फरसा, लोहे के रॉड सहित अन्य घातक हथियारों से हमला किया तथा घर से लगभग ₹5 लाख के सामान की लूटपाट की।

नामजद अभियुक्तों में सुनील यादव, दयानंद यादव, सुरेश यादव, श्याम सुंदर यादव, राजकुमार यादव, दिलखुश यादव, जितेंद्र यादव, राम जानकी देवी, लाल परी देवी, सीता देवी, सुगावती देवी, राधा देवी एवं दुलारी देवी शामिल हैं।

थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर अलीनगर थाना में कांड संख्या 232/2025 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

घटना में घायल लोगों का इलाज पहले अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में किया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया।

इधर, दूसरे पक्ष के सुनील यादव पिता ठीकाय यादव ने भी थाना में आवेदन देकर अरुण यादव समेत उनके परिवार के सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। उन्होंने भी अपने आवेदन में मारपीट और हमले का आरोप लगाया है।पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर