सलानी में मजदूर की दर्दनाक मौत, शटरिंग के दौरान दो मंजिला इमारत से गिरा

नाहन, 03 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत सलानी पुल के समीप सोमवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक 35 वर्षीय मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान खुशबुद्दीन उर्फ सोनू, निवासी गांव सुजान डीह, जिला श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोनू सोमवार शाम करीब 4:30 बजे सलानी पुल के पास एक निर्माणाधीन दो मंजिला रिसोर्ट की दूसरी मंजिल पर शटरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गया।गंभीर रूप से घायल हालत में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि सोनू छह बच्चों का पिता था जिनमें से चार बच्चे उसके साथ नाहन में रह रहे थे, जबकि दो बच्चे गांव में हैं। उसकी अकाल मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर