डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष, परिश्रम, समानता के सिद्धांतों का प्रतीक : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अलीपुर स्थित राष्ट्रीय स्मारक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह और विधायक सूर्य प्रकाश खत्री मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष, परिश्रम और समानता के सिद्धांतों का प्रतीक रहा है। उन्होंने जिस समतामूलक राष्ट्र की परिकल्पना की, उसे साकार करने का दायित्व हम सभी पर है। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर हम उनके आदर्शों, संवैधानिक मूल्यों, कर्तव्यनिष्ठा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित को पुनः आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं।

उन्होंने कहा कि न्याय, समता और सामाजिक उत्थान के जिन अमूल्य सिद्धांतों पर आधुनिक भारत की नींव रखी गई, उनके केंद्र में बाबा साहेब का अद्वितीय योगदान सदैव अमर रहेगा। उन्होंने वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को अधिकार, सम्मान और अवसर दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। डॉ. आंबेडकर के सपनों का समतामूलक, सशक्त और समावेशी समाज बनाने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध रूप से कार्य कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

   

सम्बंधित खबर