परिसीमन में बदलाव का विरोध, नाहन वार्ड नंबर 3 के नागरिकों ने डीसी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन

नाहन, 16 जून (हि.स.)। नगर परिषद नाहन के वार्ड नंबर 3 की पार्षद नीलम सैनी के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात कर वार्ड की वर्तमान भौगोलिक सीमाओं में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध दर्ज कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त एवं उपमंडलाधिकारी नाहन को इस संबंध में एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें आग्रह किया गया कि वार्ड की वर्तमान परिसीमन व्यवस्था को यथावत रखा जाए।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वार्ड नंबर 3 का क्षेत्र ए.वी.एन. स्कूल से लेकर दुर्गा राम घाटी नया बाजार तक फैला हुआ है और इस क्षेत्र की भौगोलिक व सामाजिक संरचना को देखते हुए परिसीमन में कोई भी परिवर्तन न केवल अव्यवहारिक होगा, बल्कि नागरिकों के लिए असुविधाजनक भी होगा।

पार्षद नीलम सैनी ने कहा कि परिसीमन में बदलाव से नागरिकों को अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट, बीमा और अन्य सरकारी दस्तावेजों में संशोधन करवाना पड़ेगा, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, जो पहले ही मतदान केंद्र की दूरी को लेकर परेशान हैं। यदि परिसीमन होता है, तो मतदान केंद्र और अधिक दूर हो सकते हैं, जिससे उनकी मतदान में भागीदारी प्रभावित हो सकती है।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिसीमन को बिना किसी बदलाव के यथावत रखा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर