सोबन सिंह जीना परिसर में स्थापित की जाएगी आधुनिक शूटिंग रेंज
- Admin Admin
- Jul 13, 2025

अल्मोड़ा, 13 जुलाई (हि.स.)। अब पढ़ाई के साथ ही सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र-छात्राएं निशानेबाजी यानी शूटिंग के गुर भी सीखेंगे। परिसर में 77 यूके एनसीसी बटालियन की पहल पर आधुनिक शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी।
इस संबंध मे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा परिसर में एनसीसी बटालियन शूटिंग रेंज के लिए खुद प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके बाद परिसर के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण लेकर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। युवा कोचिंग, खेल प्रशिक्षण के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI