ट्राईसिटी में टैक्सी ड्राइवरों को लूटने वाले गैंग का खुलासा:महिला मांगती थी लिफ्ट, सुनसान सड़क पर रुकवाती थी गाड़ी, गैंग सदस्य आकर करते थे लूट
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
हरियाणा के पंचकूला व ट्राईसिटी में टैक्सी ड्राइवरों को लूटने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 टीम एक टैक्सी ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को सुलझाने का प्रयास कर रही थी। लूटपाट करने वाले गिरोह ने एक टैक्सी ड्राइवर से पैसे कुछ खातों में ट्रांसफर करवा लिया। जिसके चलते गिरोह पुलिस की पकड़ में आ गया। गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद गैंग ने खुलासा किया है कि वे पंचकूला में अब तक 35 और मोहाली तथा चंडीगढ़ एरिया में करीब 15 वारदात को अंजाम दे चुके थे। महिला लेती थी लिफ्ट, गैंग करती थी पीछा एसीपी अरविंद कंबाेज ने बताया कि फिरोजपुर निवासी महिला संदीप कौर टैक्सी ड्राइवरों से लिफ्ट लेती थी। महिला ड्राइवरों को बातों में फंसाकर सुनसान एरिया में ले जाती थी। जहां पर गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपी पहुंच जाते थे। चाकू की नोक पर टैक्सी ड्राइवर के पास मौजूद कैश व दूसरी चीजों को गैंग के लोग लूट लेते थे। पुलिस के खुलासे अनुसार गैंग में 4 लोग सक्रिय हैं, जिनमें से 3 गिरफ्तार हाे चुके हैं। लोकेशन भेजती थी महिला महिला किसी भी अजनबी के साथ कार में बैठते ही अपनी लोकेशन गिरोह को भेज देती थी। आरोपी उसका वैगनार कार से पीछा करते थे। जहां पर महिला सुनसान जगह ले जाकर कार रूकवाती। आरोपी वहीं पर पहुंच जाते थे। लोकलाज के चलते शिकायत नहीं करते ड्राइवर टैक्सी ड्राइवरों को लूट के बाद डराया जाता था कि अगर उसने कहीं रिपोर्ट की तो उसके खिलाफ महिला रेप या छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा देगी। जिसके चलते ड्राइवर कहीं पर शिकायत नहीं करते थे। लेकिन एक मामले में पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस ने गैंग को ट्रैस करना शुरू कर दिया। रिमांड पर लेकर चल रही पूछताछ गैंग के लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि अब तक वे कितने लोगों से कितना पैसा लूट चुके थे। आरोपियों से फरार हुए चौथे साथी के बारे में भी पूछताछ चल रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी लूट की रकम को कहां पर खर्च करते थे।



