पंचकूला में लूटी कार, हिमाचल में मर्डर का था प्लान:क्राइम ब्रांच ने दबोचे 3 बदमाश; मोहाली से बुक की टैक्सी, 2 पिस्टल-कारतूस बरामद
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्सी लूटकर हिमाचल प्रदेश में हत्या करने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कंट्री मेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। खरड़ से बुक की थी टैक्सी, पंचकूला में की लूट डीसीपी क्राइम ब्रांच मनप्रीत कुमार सूदन के अनुसार, 19 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ से इन-ड्राइव ऐप के जरिए पंचकूला के रामगढ़ के लिए टैक्सी बुक की। रामगढ़ पहुंचने पर आरोपियों ने सुनसान जगह पर ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर कार से उतार दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच ने पोंटा साहिब से पकड़े आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत चंडीमंदिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हुईं और हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब निवासी तीन आरोपियों — रोहित धीमान, सतबीर और बिट्टू ठाकुर — को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रोहित धीमान ने कार को यमुनानगर के किशनगढ़ गांव से बरामद करवाया। बिट्टू ठाकुर ने कार के डैशबोर्ड से एक पिस्टल और चार कारतूस, जबकि सतबीर ने अपने घर से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद करवाए। हिमाचल में हत्या की थी साजिश पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पोंटा साहिब में ऋषभ नामक युवक की हत्या करने की योजना बना रहे थे। उनके चौथे साथी हमजा की ऋषभ के साथ पुरानी रंजिश थी। हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए ही आरोपियों ने टैक्सी लूटी थी। गाड़ी बुक करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया, वह भी आरोपियों ने 18 नवंबर को चंडीगढ़ से छीना था। दो आरोपी पहले से हत्या के प्रयास के मामलों में नामजद पुलिस के अनुसार, आरोपियों सतबीर और हमजा के खिलाफ पोंटा साहिब थाना में हत्या के प्रयास के मामले पहले से दर्ज हैं। सभी आरोपी गांजे के नशे के आदी हैं। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि हथियार उन्हें कहां से मिले और क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।



