ऑपरेशन मिलाप के तहत 84 लापता लोगों को खोजकर परिजनों से मिलाया
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। साउथ वेस्ट जिला पुलिस ने नवम्बर माह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए 84 लोगों को खोज कर परिजनों से मिलाया है। इनमें 30 नाबालिग भी शामिल हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर छानबीन की। इस वर्ष अब तक पुलिस 1201 लापता लोगों की तलाश कर चुकी हैं। इनमें से 399 नाबालिग शामिल थे।
साउथ वेस्ट डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि सभी थानों को लापता लोगों की सूचना पर तत्परता से काम करने तथा उनको खोजने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत नवम्बर माह में 30 नाबालिग बच्चों समेत 84 लोगों को खोज निकाला गया। लापता लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लापता व्यक्ति के संबंध में लोकल स्तर पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा ऑटो स्टैंड, ई-रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर लापता हुए लोगों की फोटो दिखाकर उन्हें तलाश करने का प्रयास किया गया। बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और वेंडरों से भी पूछताछ की गई। इसके अलावा आसपास के पुलिस स्टेशनों और अस्पतालों के रिकॉर्ड को भी चेक किया गया। कुछ मामलों में सोशल मीडिया की मदद भी ली गई।
इलाका- खोजे हुए लापता लोग
कापसहेड़ा- 9 नाबालिग, 14 पुरुष/महिला
पालम गांव- 4 नाबालिग, 5 पुरुष/ महिला
वसंत कुंज नॉर्थ- 2 नाबालिग, 2 पुरुष/ महिला
सागरपुर-8 पुरुष/ महिला
किशनगढ़ - 2 नाबालिग, 7 पुरुष/ महिला
वसंत कुंज साउथ -3 नाबालिग, 5 पुरुष/महिला
आर.के. पुरम- 1 नाबालिग, 1 पुरुष
वसंत विहार- 4 नाबालिग, 2 पुरुष/ महिला
सरोजिनी नगर- 1 नाबालिग, 1 पुरुष
सफदरजंग एन्क्लेव - 2 नाबालिग, 5 पुरुष/महिला
साउथ कैंपस- 1 पुरुष
दिल्ली कैंट- 2 नाबालिग, 3 पुरुष/ महिला
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



