स्नातक की परीक्षाएं 11 और परास्नातक की परीक्षाएं 13 नवंबर से प्रस्तावित
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
जौनपुर,03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा समिति द्वारा तय की जाएगी। इसी सप्ताह समिति की बैठक में केंद्रों की अंतिम सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। स्नातक की परीक्षाएं 11 नवंबर से और परास्नातक की परीक्षाएं 13 नवंबर से प्रस्तावित हैं।
विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर में कुल 604 महाविद्यालय हैं। जौनपुर में 231 महाविद्यालय (3 राजकीय, 14 वित्तपोषित, 214 स्ववित्तपोषित) और गाजीपुर में 364 महाविद्यालय (4 राजकीय, 8 वित्तपोषित, 362 स्ववित्तपोषित) शामिल हैं, जिनके छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी नहीं की है। परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए परीक्षा समिति की बैठक इसी सप्ताह बुलाने की तैयारी है। बैठक में समिति यह तय करेगी कि परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव किया जाए या पूर्व में बनाए गए केंद्रों पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएं।
फिलहाल, प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा फॉर्म अभी तक ऑनलाइन नहीं हो पाया है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद ही छात्रों की संख्या का सटीक आंकड़ा मिल पाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का आंकड़ा मिलने के बाद ही परीक्षा केंद्रों का अंतिम निर्धारण किया जाएगा।
इस संबंध में सोमवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह समिति की बैठक कराकर केंद्रों की सूची फाइनल कर दी जाएगी। परीक्षा समिति की बैठक के लिए तिथि शीघ्र ही तय कर दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



