चंडीगढ़ 1.70 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:4,000 अमेरिकी डॉलर आधे दाम पर देने का झांसा, 20-20 डॉलर के दो बंडल दिखाए

चंडीगढ़ पुलिस ने 1.70 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन 34 में धारा 316(2), 318(4), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान मोहाली निवासी मोहम्मद हजरत और चंडीगढ़ सेक्टर 52 निवासी संगम के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में ज़िरकपुर निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह एम/एस शनाया सर्विसेज़, खारड़ में अकाउंट्स में काम करता है। 31 जुलाई 2025 को उसकी मुलाकात मोहम्मद हज़रत से हुई, जिसने कहा कि उसके पास अमेरिकी डॉलर हैं और वह 4,000 डॉलर आधी कीमत पर बेच सकता है। तय समय पर आशीष 1.70 लाख रुपये लेकर गांव बुरैल, सेक्टर-45, चंडीगढ़ पहुंचा। छोटे बैग में 20-20 डॉलर के दो बंडल दिखाए पुलिस पूछताछ में आरोपी हज़रत ने बताया कि वह तीन-चार साथियों के साथ आया और छोटे बैग में 20-20 डॉलर के दो बंडल दिखाए। रुपये लेने के बाद उसने बैग थमा दिया, लेकिन जब शिकायतकर्ता ने बैग खोला तो वह खाली था। न तो रुपये लौटाए गए और न ही डॉलर दिए गए। दोनों ने ज़िरकपुर निवासी युवक को 4,000 अमेरिकी डॉलर आधे दाम पर देने का झांसा दिया और 1.70 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

   

सम्बंधित खबर