चंडीगढ़ में निहंगों ने किया तलवारों से हमला, 3 गिरफ्तार:अवैध स्टॉल हटाने गई थी इन्फोर्समेंट टीम, सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर FIR

चंडीगढ़ सेक्टर 15 पटेल मार्केट में नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम पर निहंगों ने तलवारों से हमला कर दिया, जिसमें निगम की टीम व आम पब्लिक भी घायल हो गई। मामले में पुलिस स्टेशन 11 ने निगम की इन्फोर्समेंट की सब इंस्पेक्टर मनीषा गिल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह, शत्रुघ्न सिंह और सतिंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना 11 पुलिस के मुताबिक 3 जून 2025 को नगर निगम इन्फोर्समेंट की सब इंस्पेक्टर मनीषा गिल टीम के साथ सेक्टर 15 पटेल मार्केट में अवैध लगाए गए वेंडर्स को हटाने के लिए गई थी। उस दौरान निहंगों द्वारा भी एक स्टॉल लगाया गया था। उसे हटाने के लिए निगम टीम ने कहा था। उनके बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद निगम की ओर से पुलिस को शिकायत दे दी गई थी, तो दोनों में समझौता हो गया था। नंगी तलवारों से मारा पुलिस को दी शिकायत में मनीषा गिल ने बताया कि जब वह टीम के साथ 4 जून को सेक्टर 15 मार्केट में गई तो फिर से निहंगों ने वहीं पर स्टॉल लगा लिया, जहां से हटाया था। जिसके बाद उन्हें फिर से हटाने के लिए बोला गया तो वे बहस करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। निगम की टीम जब उनका सामान उठाने लगी तो उन निहंगों ने तलवार निकाल ली और नंगी तलवार लेकर उनकी टीम को मारने के लिए उनके पीछे भागे। और अन्य ने वहाँ मौजूद लोहे की पाइप, धूप से बचने के लिए लगाए गए छाते में से निकाल ली और मारने लगे। इस बीच वहाँ मौजूद आम लोगों ने भी जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी चोटें आई हैं। पूरी घटना मोबाइल में कैद निहंगों द्वारा निगम की टीम पर हमला करने की घटना का वीडियो एक मोबाइल में कैद है। जी हां, वहीं मार्केट में मौजूद एक शख्स ने पूरी मारपीट की वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना ली, जिसमें निहंग साफ दिखाई दे रहे हैं कि किस तरह निगम की टीम से मारपीट कर रहे हैं और वह अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं।

   

सम्बंधित खबर