चंडीगढ़ PEC में बनेगा 30 करोड़ का बॉयज हॉस्टल:7 मंजिलों में 100 से ज्यादा कमरे बनेंगे, 34 कारों की पार्किंग होगी, टेंडर जल्द
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
चंडीगढ़ पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में एक नया बॉयज हॉस्टल ब्लॉक बनाने को लेकर यूटी प्रशासन की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी PEC ने मंजूरी दे दी है। लगभग 86,000 वर्ग फुट में बनने वाले इस हॉस्टल की लागत करीब 30 करोड़ रुपए होगी। प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके जरिए योग्य निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा। इस नए हॉस्टल में ग्राउंड फ्लोर के साथ कुल सात मंजिलें होंगी। भवन में 100 से ज्यादा कमरे होंगे, जो छात्रों की जरूरत के मुताबिक सभी सुविधाओं से युक्त होंगे। बेसमेंट में 34 कारों की पार्किंग की सुविधा के अलावा, इलेक्ट्रिकल पैनल रूम, पंप रूम, फायर पंप रूम और दो सीढ़ियां भी होंगी। ये बनेगा हास्टल में बेसमेंट: 34 कार पार्किंग, 2 लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर: 6 कमरे, वार्डन रूम, 2 गेस्ट रूम, मेडिकल रूम, रीडिंग रूम, स्टोर, कॉमन टॉयलेट, विकलांगों के लिए टॉयलेट, डाइनिंग हॉल, 2 सीढ़ियां, किचन, वॉशिंग एरिया पहली मंजिल: 14 कमरे, 4 कॉमन टॉयलेट, विकलांगों के लिए टॉयलेट, स्टोर, कॉमन रूम दूसरी मंजिल: 19 कमरे, 4 कॉमन टॉयलेट तीसरी मंजिल: 15 कमरे, 4 कॉमन टॉयलेट चौथी मंजिल: 17 कमरे, 4 कॉमन टॉयलेट पांचवीं मंजिल: 17 कमरे, 4 कॉमन टॉयलेट 6वी मंजिल: 15 कमरे, 4 कॉमन टॉयलेट



