चंडीगढ़ कैफे फायरिंग केस, आईजी के बेटे से पूछताछ:हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है, साथियों को भी जल्द बुलाएगी पुलिस
- Admin Admin
- Aug 04, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित 'द विलो कैफे' में 16 फरवरी 2025 को हुई फायरिंग की घटना की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। इसी सिलसिले में सोमवार को चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब के आईजी उमरानंगल के बेटे अंगद से पूछताछ की। थाना-3 पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जाने दिया, लेकिन जल्द ही घटना के समय कैफे में मौजूद अन्य लोगों को भी तलब किया जा सकता है। कैफे में फायरिंग के दौरान अंगद के साथ मौजूद अन्य युवकों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में नजर आए सभी युवकों को पूछताछ के लिए जल्द ही तलब किया जाएगा। इन युवकों के साथ खाकी वर्दी में एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था, जिसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। अंगद को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत जिस समय पुलिस स्टेशन-3 ने आईजी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, उसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अंगद ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी और हाईकोर्ट द्वारा उसे अग्रिम जमानत मिल गई। अब जानिए क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी 2025 को शाम के समय द विलो कैफे में 6 युवक खाना खाने पहुंचे थे। कुछ देर बाद एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी थी। गोली चलने की आवाज पर कैफे स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज चेक की और पाया कि एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायर किया है। इसके बाद सेक्टर-3 थाना पुलिस ने हेड शेफ बलबीर राम की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।



