चंडीगढ़ में ट्राईसिटी का छठा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनेगा:खेल विभाग खर्च करेगा 12 करोड़; नेशनल-इंटरनेशनल मैचों की सुविधा मिलेगी

चंडीगढ़ के हॉकी खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेक्टर-18 के हॉकी ग्राउंड को अब आधुनिक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बदला जाएगा। चंडीगढ़ खेल विभाग ने इसका नक्शा और ड्रॉइंग तैयार कर ली है और अब टैंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर विभाग कुल 12 करोड़ रुपए खर्च करेगा। खास बात यह है कि स्टेडियम का निर्माण पूरा होने के बाद यह ट्राईसिटी का छठा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम होगा। इससे पहले स्टेडियम-42, पंजाब यूनिवर्सिटी, मोहाली, पंचकूला और श्री बीआरडी (जहां सेना प्रैक्टिस करती है) में एस्ट्रोटर्फ सुविधा मौजूद है। जल्द ही इसका टैंडर अपलोड होगा- स्पोटर्स डायरेक्टर चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सौरभ अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर-18 हॉकी मैदान को स्टेडियम बनाने का नक्शा इंजीनियरिंग विभाग ने तैयार कर लिया है। जल्द ही इसका टैंडर अपलोड किया जाएगा। विभाग 8 करोड़ रुपए एस्ट्रोटर्फ और 4 करोड़ रुपए बिल्डिंग पर खर्च करेगा।

   

सम्बंधित खबर