उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश लगातार बढ़ रहा : नंद गोपाल नंदी
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
सुलतानपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सुलतानपुर में कहा कि पिछले साढ़े आठ साल से प्रदेश में गुंडे और माफियाओं का सफाया किया जा रहा है। इसका परिणाम यह है कि प्रदेश के उद्योगों में निवेश लगातार बढ़ रहा है।
मंत्री नंदी गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जिले पहुंचे हैं। इस दाैरान मीडिया से बात की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले भी ऐसे आरोप दो बार लगा चुके हैं। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वे 'सुबह कुछ करते हैं, दोपहर कुछ करते हैं और शाम कुछ करते हैं'।
औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आम जनता, व्यापारी और नागरिक भयमुक्त होकर अपना जीवन और व्यवसाय चला सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री याेगी का मत है कि कानून को हाथ में लेने वाले या कानून के खिलाफ काम करने वाले हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।----------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



