रांची, 02 दिसंबर (हि.स.)। रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो में सोमवार की रात आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 25 साल का अरशद अंसारी सोमवार रात अपने घर के पास बैठकर आग ताप रहा था। तभी बाइक से आए हथियारबंद बदमाशों ने अरशद को गोली मार दी। परिवार और आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया।
अरशद के भाई मो. जिलानी ने बताया कि अरशद पेंट-पुट्टी का काम करता था। जमीन विवाद से उसका दूर-दूर तक नाता नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



